नैनीताल के प्रसिद्ध फोटो ग्राफर व यूट्यूबर अमित शाह का आज सुबह असामयिक निधन हो गया है। उनके निधन से नैनीताल शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बताया जा रहा है की रविवार को देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी उन्हे बीडी पांडे अस्पताल लेकर आए जहां पर उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
बता दें की अमित शाह एक प्रसिद्ध फोटो ग्राफर तो थे ही साथ में जाने माने यू ट्यूबर भी थे। उनकी एक हो पोस्ट पर 4 मिलियन से अधिक व्यूज आते थे। वही देश से लेकर विदेशो तक उनकी फोटोग्राफी के फेमस थी। राज्य के कई विभागो के कैलेंडरों में उनकी खींची हुई फोटो प्रकाशित किया हुआ था।