नैनीताल– धूमधाम से मनाया मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव

Spread the love

नैनीताल। कोरोना महामारी के दो वर्ष बाद नैनीताल में स्थित मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शाहरुख चीफ सेक्रेटरी इंदु पांडे प्रधानाचार्य अनुपमा शाह पद्मश्री अनूप शाह पूर्व प्रधानाचार्य रेखा त्रिवेदी विद्यालय प्रबंधक विनय शाह और प्रधानाचार्य अनुपमा शाह द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर, छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती वंदना गाकर किया गया।

इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।छात्राओं द्वारा अंग्रेजी और हिंदी नाटकों की प्रस्तुति देकर खुब वाहवाही लूटी इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति को भी अपनाना बहुत जरूरी है। इन नाटकों के माध्यम से एक संदेश लोगों के बीच जाता है।

इस दौरान प्रधानाचार्य अनुपमा शाह ने बताया वार्षिक उत्सव का उद्देश्य छात्राओं को प्रोत्साहित करना और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को कराना है। इस दौरान छात्राओं को छात्रवृत्ति और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित भी किया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम तीन दिवसीय आयोजित किया गया जिसका आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य समापन किया गया।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो, लांग व्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी , कर्नल शाह, महर्षि विद्या मंदिर हल्द्वानी की पूर्व प्रधानाचार्य कुमकुम रौतेला, नीरज मेहरा, कुर्मांचल बैंक के पूर्व चेयरमैन आलोक शाह, आशा शर्मा, नीलू एलहंस, राखी साह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!