नैनीताल : बीडी पांडे अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या

Spread the love

नैनीतालः इन दिनों बीडी पांडे अस्पताल में वायरल मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वही मंगलवार को मरीजों की संख्या में एकाएक इजाफा हो गया। जिसके चलते बीडी पांडे अस्पताल के वार्डो में लगे बैड भी फुल हो चुके है। सर्दी जुकाम बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं।अस्पताल के मेल वार्ड में 40 बेड उपलब्ध है, बढ़ती मरीजों की संख्या के चलते सभी बेड फुल हैं,जिसमें 42 मरीज भर्ती हैं।महिला वार्ड खाली होने के चलते वायरल फीवर के मरीजों को महिला वार्ड में भी भर्ती किया है।
बीडी पांडे अस्पताल की पीएमएस डॉ. द्रौपदी गर्बयाल ने बताया की इन दिनों लगातार वायरल फीवर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।अस्पताल में जुकाम, तेज बुखार, खासी, सर दर्द ,बदन दर्द , गले में खराश के मरीजों की संख्या अधिक है।प्रतिदिन करीब 300 मरीज बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहें हैं।इस कारण मेल वार्ड में बेड फुल हो चुके हैं।
मरीज़ों के लिए बेडों की पुरी व्यवस्था है,
अगर मरीज़ों की संख्या अधिक बड़ेगी तो मरीज़ों को अन्य वार्डों में भर्ती किया जाएगा।


Spread the love
error: Content is protected !!