भीमताल- मुख्य विकास अधिकारी डॉ.संदीप तिवारी ने शनिवार को भीमताल स्थित विकास भवन में कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कृषि अधिकारी, प्रभारी अधिशासी अभियन्ता लद्यु सिचाई, तथा प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी बिना बताये कार्यालय से नदारत पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी डॉ.तिवारी ने कार्यालय से अनुपस्थित अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश दिये।
मुुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के दौरान विकास भवन कार्यालयों के दर्जनों कर्मचारी भी अनुपस्थित पाये गये। जिसे गम्भीरता से लेते हुये डॉ.तिवारी ने अनुपस्थित कर्मचारियो को चेतावनी जारी की। उन्होने कहा शासकीय कार्मिकों की शासकीय कार्य निष्पादन के समय मे अपनाई जा रही यह कार्य संस्कृति अत्यन्त ही खेदजनक है, जिसे अपेक्षित सुधार की आवश्यकता है। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने कार्यालय में दैनिक रूप से स्वयं यथासमय कार्मिकों की उपस्थिति की समीक्षा सुनिश्चित करते हुये कार्यालय में अनुशासन एवं कार्यप्रबन्धन को सुदृढ करना सुनिश्चित करें।