भवाली– अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में घंटो लगा रहा जाम, जगह जगह फंसे रहे यात्री

Spread the love

गरमपानी: भवाली – अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में पाडली के समीप हाइवे के बीचों बीच अचानक वाहन खराब होने से हाइवे में कई घंटों तक लंबा जाम लगा रहा। वहीं खैरना चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी की सहायता से वाहन किनारे कर बमुश्किल हाइवे पर यातायात सुचारू कराया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 3 बजे खड़िया लेकर अल्मोड़ा से हल्द्वानी की तरफ जा रहा वाहन पाडली के समीप हाइवे के बीचों बीच अचानक खराब हो गया। जिससे कई घंटों तक हाइवे में लंबा जाम लग गया। जिससे आवाजाही कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।



वहीं सूचना मिलते ही खैरना चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह कंबोज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से वाहन को हाइवे से किनारे किया और बमुश्किल यातायात सुचारू किया गया।

इस दौरान एसएसआई गुलाब सिंह कंबोज, राजेंद्र सती , राजेंद्र गोस्वामी उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!