नैनीताल में तिब्बती समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया लोसर पर्व

Spread the love

नैनीताल। सुख निवास स्थित बौद्ध मठ में तिब्बती समुदाय के लोगों ने अपना नव वर्ष लोसर धूमधाम से मनाया। शनिवार को मठ में विधिविधान के साथ धर्मिक पूजन संपन्न हुए। तिब्बती समुदाय द्वारा अपने नव वर्ष के रूप में लोसर मनाया जाता है, जिसके तहत तिब्बती समुदाय के लोग तीन दिवसीय पूजा अर्चना करते है।

इस दौरान तिब्बती समुदाय के लोग पांरपरिक वेशभूषा में नजर आए और समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को लोसर की शुभकामनाएं दी। साथ ही अन्न का भोग लगाया गया। इस अवसर पर तिब्बतियों ने लोक गीत गाकर नृत्य भी किया। तिब्बती समुदाय के लोगों द्वारा प्रतिवर्ष लोसर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।


वहीं मल्लीताल के सुख निवास स्थित बौद्ध मठ में तिब्बती समुदाय ने अपना नव वर्ष लोसर हर्षोल्लास के साथ मनाया। मठ में विधिविधान के साथ पूजा पाठ किया। आज सुबह तिब्बती धर्मगुरु ने मठ में पूजा की साथ ही तिब्बती समुदाय के लोगों ने पारम्परिक वेशभूषा में मठ में आकर प्रार्थनाएं की।


Spread the love
error: Content is protected !!