नैनीताल : दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर जोरों पर चल रहीं तैयारियां

Spread the love

नैनीताल । नैनीताल में 20 अक्टूबर से शुरु
होने जा रहे पांच दिवसीय श्री मां दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां इन
दिनों जोरों से चल रही हैं। आयोजक संस्था सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के
सभी पदाधिकारी व सदस्य महोत्सव को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। इस बीच
कमेटी की ओर से महोत्सव की सफलता के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर उनके
संयोजक तथा कार्यकारिणी सदस्यों की भी घोषणा कर उन्हें जिम्मेदारियां सौप
दी हैं।
इसके तहत मूर्ति निर्माण एवं डाइस सजावट कार्य कमेटी के संयोजक प्रेम
कुमार शर्मा को बनाया गया है जबकि कलश यात्रा का दायित्व दिनेश चन्द्र
भट्ट तथा भाष्कर महतोलिया तथा समस्त कमेटी के सदस्यों को सौपा गया
है।प्रचार प्रसार समिति का संयोजक नरदेव शर्मा, प्रचार प्रसार, मीडिया
,फ्लेक्सी तथा पोस्टर बैनर कमेटी का संयोजक भास्कर महतोलिया को बनाया गया
है। इसी क्रम में पूजा आदि का कार्य प्रभारी किशन सिंह अधिकारी,डाइस
व्यवस्था व संध्या आरती व्यवस्था के संयोजक उमेश मिश्रा
भंडारा समिति संयोजक आलोक चौधरी जबकि भंडारा क्रय समिति में आलोक
चौधरी,क्रय हेतु अधिकृत कमेटी में चंदन कुमार दास, नरदेव शर्मा, तथा
त्रिभुवन सिंह फ त्र्याल व दिनेश भट्ट को शामिल किया गया है।
महोत्सव के लिए गठित सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक का जिम्मा त्रिभुवन
सिंह फ त्र्याल को सौपा गया है वहीं संधि पूजा की संयोजक डॉली भट्टाचार्य
होगी जबकि संधि पूजा के दौरान देवी मंच पर नरदेव शर्मा मुख्य यजमान
होंगे उनके साथ सी के दास, दिनेश भट्ट, आशीष वर्मा और राकेश मंच पर
होंगे जबकि षष्ठी, सप्तमी एवं नवमी पूजा के जजमान चन्दन कुमार दास
अध्यक्ष एवं अष्टमी पूजा नरदेव शर्मा महासचिव रहेंगे। दीपदान संयोजक
नरदेव शर्मा, जिला प्रशासन जन सम्पर्क समिति में कमेटी के
अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महासचिव समेत अन्य लोगों को शामिल किया है। इसके साथ
ही झांकी दल सम्पर्क टीम,फल वितरण समिति,देवी भोग कमेटी ,सुंदरकांड तथा
प्रसाद वितरण,दर्शन घर पंच आरती व प्रसाद कमेटी,देवी भोग वितरण, हवन यज्ञ
एवं कन्या पूजन, ट्रॉली व गाड़ी ठेला व्यवस्था कमेटी, नगर भ्रमण समस्त
कमेटी व संपर्क एवं सूचना समिति के साथ ही
शोभा यात्रा एवं विसर्जन कमेटी का गठन किया गया है।


Spread the love
error: Content is protected !!