स्वर्गीय निर्मल पांडे जन्मोत्सव पर प्रसिद्ध नाटक ‘द प्रपोजल’ का हिंदी संस्करण का हुआ प्रस्तुतिकरण! रंगमंच से जुड़े कलाकारों ने अपनी अमिट छवि का दिया परिचय

Spread the love

नैनीताल। रंगमंच को विस्तार प्रदान करने के लिए सिने एवं रंगमंच अभिनेता व निर्देशक स्वर्गीय निर्मल पांडे द्वारा निरंतर प्रयास किए गए। स्वर्गीय निर्मल पांडे जन्मोत्सव के अवसर पर नैनीताल की संस्था प्रयोगांक नैनीताल द्वारा प्रतिवर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी सीआरएसटी सभागार नैनीताल मे दिनांक 10 अगस्त 2023 को प्रयोगाक नैनीताल मिथिलेश पांडे के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रस्तुति परक के कार्यक्रम के दौरान प्रयोगांक नैनीताल के कलाकारों द्वारा मदन मेहरा के निर्देशन में चेखव रचित नाटक द प्रपोजल का हिंदी संस्करण प्रस्तुत किया जाएगा। अन्तोन चेख़व, ज्यादातर साधारण लोगों की मामूली जिंदगी का सजीव वर्णन करते रहे है।

1888 में लिखे गए “द प्रपोज़ल” में लेखक द्वारा सम्पन्न परिवारों की प्रवृत्ति को प्रदर्शित किया है, जो अन्य धनाढ्य परिवारों के साथ आर्थिक और सामाजिक संबंधों को प्रकट करते हैं। नाटक द प्रपोज़ल को realistic ओर फार्स का समावेश कर निर्देशक मदन मेहरा द्वारा प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है।

नाटक में रोहित वर्मा, योगिता तिवारी, अनवर रजा, मदन मेहरा द्वारा शानदार अभिनय किया गया है। मंच सज्जा का कार्य उमेश कांडपाल, राहुल, रोहन, अमन, काव्यांश, जावेद द्वारा किया गया।

इस दौरान मिथिलेश पांडे, मुकेश धस्माना, नासिर अली द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के आयोजन में श्री राम सेवक सभा नैनीताल, शारदा संघ नैनीताल एवं सी आर एस टी नैनीताल द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजीव लोचन साह, घनश्याम लाल साह, नारायण सिंह जांतवाल, ज़हूर आलम, मंज़ूर हुसैन, गीता साह, ईशा साह, राजेश साह, राजेश आर्य आदि उपस्थित रहे। संचालन उमेश कांडपाल ने किया।


Spread the love
error: Content is protected !!