नैनीताल- झील किनारे लगी लाइटों से जल्द ही जगमगाएगी सरोवर नगरी

Spread the love

नैनीताल: शहर में कुमाऊंनी शैली में बन रहे रिक्शा स्टैंड व अन्य पर्यटक स्थलों का जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने गुरूवार को निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को छूटे हुए काम का जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ शहर के मल्लीताल रिक्शा स्टैंड समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर कुमाऊनी शैली में करवाएं जा रहे सभी विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बताया की कुमाऊनी शैली में बनाएं जा रहे मल्लीताल रिक्शा स्टैंड को आमजन के लिए एक हफ्ते के अंदर खोल दिया जाएगा। इसके साथ ही तल्लीताल रिक्शा स्टैंड का भी एक हफ्ते में कार्य पूर्ण कर जनता के लिए खोल दिया जाएगा।


वहीं बताया गया की क्रिसमस व नए साल में आने वाले पर्यटकों को सुविधा और सरोवर नगरी की सुन्दरता को ध्यान में रखते हुए तीन करोड़ की लागत से झील किनारे लगाई गई करीब 200 लाइटों को भी आज से चालू कर दिया जाएगा और इन सब के रखरखाव का कार्य जिला योजना मद से किया जाएगा।
इस दौरान पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, पालिका अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, आईडीबी सपोर्ट इंजीनियर हरीश शर्मा आदि मौजूद रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!