नैनीताल- 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी का सात दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शुरु

Spread the love

नैनीताल। 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी के तत्वाधान में सात दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस सात दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण में नगर के मल्लीताल स्थित सीआरएसटी इंटरमीडिएट कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स को नौसेना व एनसीसी के विभिन्न विषयों से अवगत कराया जाएगा।

मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कमांडिंग ऑफिसर कमांडर डीके सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनसीसी के आदर्श वाक्य एकता व अनुशासन का जीवन पर्यंत पालन करेंगे और एकता और अनुशासन सफलता की कुंजी है।

वहीं बीडी पांडे चिकित्सालय प्रिंसिपल मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. केएस धामी व चिकित्सक डॉ. मोनिका कांडपाल तथा डॉ. अनिरुद्ध गंगोला द्वारा कैडेट्स को संबोधित कर कोरोना संक्रमण व ओमिक्रोन के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की द्वितीय डोज लगने के 9 महीने के बाद बूस्टर डोज लगाई जा रही है। जिसके बाद डीएसए मैदान में फायर एंड सेफ्टी ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा एनसीसी कैडेट्स को आग लगने के बाद उसको बुझाने के तरीकों और आग के प्रकारों के बारे में बताया। उन्होंने विभिन्न फायर एक्सटिंग्विशर के प्रयोग के विषय में भी कैडेट्स को जानकारी भी दी।

सब लेफिटनेंट डॉ. रीतेश साह ने बताया कि इस सात दिवसीय कार्यक्रम में कैडेट्स को वेपन ट्रेनिंग, ड्रिल, सीमैनशिप, राष्ट्रीय एकता की अवधारणा, नेवल ओरियंटेशन, नेवीगेशन, कम्युनिकेशन, पर्यावरण, आपदा प्रबंधन, शिप मॉडलिंग सहित अन्य विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इस दौरान सब लेफ्टिनेंट शैलेन्द्र चौधरी, गोविंद बोरा,नवीन धुसिया, जय बोरा, चीफ इंस्ट्रक्टर सुनीत बलूनी, जयभान, नितेश चंद्रा, पंकज ओली, हेमंत कुमार, नवनीत, कमलेश जोशी, रमेश तिवारी , दीपक साह, टी पी थापा, कमलेश बोरा आदि सहयोग दे रहे है।


Spread the love
error: Content is protected !!