यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की कई कार्रवाई

Spread the love




यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस की सख्त कार्यवाही
यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए 217 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर वाहन सीज एवम डीएल निरस्तीकरण किये गए। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने जाने हेतु एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद के पुलिस अधिकारियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं जिस क्रम में डॉ. जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल के दिशा-निर्देशन में जनपद पुलिस एवम यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का पालन कराए जाने को लेकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 227 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें 1,04000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया, जिनमे 05 वाहनों को सीज करते हुए 16 वाहन चालको के विरुद्ध डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की गई है।

इसी क्रम में यातायात निरीक्षक नैनीताल द्वारा नैनीताल शहर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवम सुगम यातायात हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 28 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिसमे 06 वाहन सीज किये गए। इस दौरान 02 वाहन बिना फिटनेस के पाए जाने पर दोनों वाहन सीज करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई है।


Spread the love
error: Content is protected !!