नैनीताल। नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मल्लीताल स्थित राम सेवक सभा पर लगने वाली सब्जी मंडी को डीएसए मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया था। लेकिन सुबह को मंडी लगाने के बाद आढ़तियों द्वारा अपशिष्ट पदार्थ को डीएसए मैदान पर ही फेंक दिया जा रहा है।
बता दें कि उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशन पर आढ़तियों द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सब्जी मंडी को डीएसए मैदान में लगाया जा रहा है लेकिन आढ़तियों द्वारा सुबह को मंडी लगाने के बाद अपशिष्ट पदार्थ को डीएसए मैदान में ही छोड़ दिया जा रहा है। जिससे खेल प्रेमियों पर बुरा असर पड़ रहा है, बता दें कि नगर में एक मात्र खेल का मैदान डीएसए है जहाँ पर खेल प्रेमी अभ्यास करते हैं, तो वहीं बच्चें खेलते हैं लेकिन शहर में बढ़ते कोविड के खतरे को नजरअंदाज कर इस तरह आढ़तियों द्वारा अपशिष्ट पदार्थों को फेंककर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं।

प्रशासन ने शहर को कोविड से बचाने के लिए सब्जी मंडी को डीएसए में स्थानांतरित तो कर दिया हैं, लेकिन वहाँ सफाई का जिम्मा लेने वाला कोई नही हैं, अब देखना होगा कि आखिर अब प्रशासन क्या कदम उठाता हैं।