यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले अब हो जाइए सावधान, नियमों का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई

Spread the love

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद में सुगम यातायात संचालन एव यातायात सुरक्षा के आदेशानुसार डॉ. जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात नैनीताल के पर्यवेक्षण में आज बुधवार को क्षेत्राधिकारी यातायात हल्द्वानी विभा दीक्षित के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा वाहन चालकों एवं जनता को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।
साथ ही वाहन चालकों से अपील की गयी वह यातायात के नियमों का हर हाल में पालन करें।
इस दौरान यातायात पुलिस व सीपीयू ने लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक करते हुए कहा की यदि किसी भी वाहन चालक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरूद्व तत्काल एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी जिसमें –
•दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट प्रयोग न करने वाले व मोटर साइकिल में 3 सवारी बैठाने पर वाहन चालक के खिलाफ एमवी एक्ट के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
•वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर व खतरनाक एवं तेज गति से वाहन व तेज आवाज करने वाला साइलेंसर प्रेशर हॉर्न वाले वाहन चालक के खिलाफ भी एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
•चोपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग ना करने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर वाहन चालक के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
वहीं वाहन को निर्धारित स्थान पर पार्क ना करने व सफेद लाइन के बाहर वाहन को पार्क किये जाने पर , डीएल, आरसी, बिना नंबर प्लेट के वाहन चालाने वाले वाहन चालक के खिलाफ भी एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love
error: Content is protected !!