नैनीताल–सरोवर नगरी नैनीताल में कल से ही बर्फबारी का सिलसिला जारी है जिससे शहर की चोटियां बर्फ की सफेद चादर से पूरी तरह ढक गई है।नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्र हिमालय दर्शन,चीना पिक, स्नोव्यू में बर्फबारी हुई हैं। वहीं लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद नैनिताल में ठंड भी काफी इजाफा हुआ है जिससे स्थानीय लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं लेकिन वीकेंड पर हो रही बर्फबारी सैलानियों के लिये किसी सौगात से कम नहीं है।
बर्फबारी के बाद दिल्ली, नोएडा समेत आसपास के महानगरों से पर्यटक बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए नैनीताल का रुख कर रहे है। जिससे पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन करोबार से जुड़े लोगों को भी काफी राहत मिली हैं।
बता दें की पिछ्ले दो दिनों से नैनीताल में रुक रुक कर बारिश हो रही थी जिससे पर्यटक एक बार फिर वीकेंड पर बर्फबारी की उम्मीद जता रहे थे। और शनिवार की रात और रविवार की सुबह हुई बर्फबारी ने पर्यटकों के चेहरों पर मुस्कान ही ला दी।
वहीं कुछ पर्यटकों का कहना था की वह मौसम विभाग द्वारा जारी बर्फबारी के अलर्ट के बाद नैनीताल घूमने पहुंचे । और यहां पहुंचने के बाद उन्हें प्रकृति ने बर्फबारी की सौगात दी।
हालंकि बर्फबारी के चलते कई पर्यटकों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा लेकिन प्रकृति की ओर से मिली बर्फबारी की इस अनुपम सौगात के सामने ये दिक्कतें कमतर नज़र आई। और पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठाते दिखाई दिए।