नैनीताल जिले में 30 सितंबर और 4 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा भारत सरकार की एडिप (दिव्यांगजनों) व व्योश्री (वृद्धजन) योजनान्तर्गत परीक्षण व चिन्हांकन शिविर

Spread the love

भीमताल/ नैनीताल। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि दिव्यांगजनों एवं बृद्धजनों को भारत सरकार की एडिप (दिव्यांगजनों) व व्योश्री (बृद्धजन) योजनान्तर्गत परीक्षण/चिन्हॉकन शिविर का आयोजन प्रातः 11ः00 बजे से दिनांक 30 सितम्बर को रामगढ़ ब्लॉक के रामलीला मैदान रीठा पोखड़ा में तथा दिनांक 04 अक्टूबर को लालकुऑ तहसील के तिरूपति बैंकट हॉल गोरापड़ाव में शिविर लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में बृद्धजनों व दिव्यांगजनों को एडिप व राष्ट्रीय व्योश्री (60 वर्ष से अधिक आयु) योजनान्तर्गत कृत्रिम अंगों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। तत्पश्चात 60 दिनों के अन्तराल में चिन्हांकित किये गये लाभार्थियों को कृत्रिम अंगो का एलिम्कों द्वारा निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
डॉ. तिवारी ने निर्देशित किया है कि सम्बन्धित अधिकारी अपने स्तर से शिविर में 500 से अधिक दिव्यांगजनों एवं बृद्धजनों को योजना का लाभ लिये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों व फिल्ड कार्मिकों से ग्रामों में प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने बताया की वर्ष 2022-23 हेतु दक्ष दिव्यांगजनों को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए 03 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा समारोह में उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारियों, स्वतः रोजगार में रत दिव्यांग व्यक्तियों, दिव्यांगों के सेवायोजकों, प्लेसमेन्ट अधिकारियों तथा उत्कृष्ट दिव्यांग खिलाडियों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि दक्ष दिव्यांगजन आवेदन पत्र में सम्बन्धित व्यक्ति का आवदेन पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, फोटो एवं एक पेज का विस्तृत बायोडाटा सहित संस्तुति कर दो प्रतियों में दिनांक 08 अक्टूबर तक कार्यालय जिला समाज कल्याण विभाग, विकास भवन भीमताल में अपना आवेदन जमा कर सकते है।


Spread the love
error: Content is protected !!