गरमपानी- भुजान बेतालघाट के शहीद बलवन्त सिंह मोटर मार्ग पर देर रात बर्धौ से निर्माण सामग्री ले जा रहा एक ट्रक अचानक बर्धौ के समीप काली पहाड़ी पर असुंतलित हो कर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक चालक मोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार देर रात बर्धौ से अल्मोड़ा की तरफ निर्माण सामग्री लेकर जा रहा एक ट्रक काली पहाड़ी के समीप पहुँचा ही था कि अचानक तकनीकी खराबी के चलते ट्रक पीछे की तरफ आने लगा। गनीमत रही कि चालक ने वाहन को पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया जिससे वाहन कोसी नदी में जाने से बच गया और बड़ा हादसा टल गया और वाहन सड़क के किनारे पलट गया। स्थानीय निवासियों ने वाहन के अंदर फसे वाहन चालक को बमुश्किल बाहर निकाल कर निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा गंभीर रूप से घायल वाहन चालक का उपचार किया जा रहा है।