टैक्सी वाहनों के लिए बनाया गया पिकअप एंड ड्राप प्वाइंट बना दोपहिया वाहनों की पार्किंग

Spread the love


नैनीताल। बीतें दिनों नगर के मल्लीताल क्षेत्र में व्यापारियों ने टैक्सी चालकों के लिए पिकअप एंड ड्राप प्वाइंट बनाने की मांग की थी। जिसके बाद यातायात पुलिस ने उनकी मांगों को पूरा कर दिया था, लेकिन कुछ ही दिन बाद बेरिकेट के अंदर टैक्सी वाहन तो नहीं लेकिन दोपहिया वाहन जरूर खड़े मिलते हैं।

इसी तरह गुरूवार को भी बेरिकेट के अंदर कई लोगों द्वारा अपने दोपहिया वाहनों को पार्क किया गया, लेकिन पिकअप एंड ड्रॉप में पुलिसकर्मी की तैनाती के बाद भी नियमों का खुले आम उल्लघंन किया जा रहा है। जबकि उस जगह पर पिकअप एंड ड्रॉप प्वाइंट का बोर्ड भी लगा हुआ है, लेकिन बावजूद इसके भी लोग अपने दोपहिया वाहन बेरिकेट के अंदर खड़ा कर रहे है। जिनको न तो पुलिस का डर है और न ही चालान का कोई खौफ।


Spread the love
error: Content is protected !!