नैनीताल। प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के सभागार में 6 मई को 10 वीं व 12 वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए है। जिसमें 12 वीं की परीक्षा में भारतीय शहीद सैनिक स्कूल नैनीताल के छात्र अजय अधिकारी ने भौतिकी में 99, अंग्रेजी में 96,गणित में 90,रसायन विज्ञान में 91,हिंदी में 86 नम्बर कुल 462 अंकों के साथ 92.40 फीसदी हासिल कर प्रदेश में 23 वीं रैंक बनाई है। बता दें अजय के पिता घुघ्घूखान के ग्राम प्रधान हैं और गांव में चक्की भी चलाते हैं । जबकि माँ गृहणी हैं । अजय की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, विद्यालय व्यवस्थापक समिति के अध्यक्ष चेत सिंह बिष्ट, ज्योति प्रकाश,प्रो. नीता बोरा शर्मा, विद्यालय के शिक्षकों ने बधाई दी है साथ ही अजय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है