नैनीताल–कूड़ा निस्तारण गाड़ी में लिखे स्लोगन को हटवाने की मांग को लेकर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने दिया अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन

Spread the love

नैनीताल। कैंट बोर्ड की कूड़ा निस्तारण गाड़ी में लिखे स्लोगन को हटवाने की मांग को लेकर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद और महासचिव सोनू सहदेव के नेतृत्व में पर्यावरण मित्रो ने सोमवार को कैंट अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया की कैंट विभाग की कूड़ा निस्तारण गाड़ी पर स्लोगन लिखा गया है की ” व्यर्थ है हमारा पढ़ा – लिखा होना , अगर हमारे द्वारा की गयी गन्दगी को अनपढ़ लोग साफ करते है ।
कहा की इस स्लोगन से समस्त पर्यावरण मित्र कार्मिकों को गहरा आघात पहुँचा है, क्योंकि जो समस्त हिन्दुस्तान की गन्दगी साफ कर रहे है , वो अनपढ़ नहीं हो सकते हैं बल्कि जो कूड़ा इधर – उधर फेंक रहे है, वास्तव में उन लोगों को अनपढ़ कहा जा सकता हैं ।
जिसपर उन्होंने अधिशासी अधिकारी से कूड़ा निस्तारण गाड़ी में लिखे स्लोगन को हटवाने की मांग की हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!