कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय ने निजी संस्थानों से किया सीधा संवाद, समस्याओं का किया त्वरित निराकरण

Spread the love






मात्र 23 मिनट में समाधान उपलब्ध करा कर दर्शायी विश्वविद्यालय की नई कार्यसंस्कृति की झलक_
*शिक्षण संस्थान नवाचार, नवोन्मेषी विचार, शिक्षा एवं उद्योग के मध्य समन्वय को बढ़ावा देते हुए आधारभूत सुविधाओं को करें सुदृढ़ – कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत*

नैनीताल | आज 12 अगस्त 2023 को कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत ने सायं काल 7:30 से 8:30 बजे तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से निजी शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों से वार्ता करके उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। वार्ता का उद्देश्य उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सहयोग एवं समन्वयन स्थापित करना था।

इस अवसर पर कुलपति प्रो० रावत ने निजी शिक्षण संस्थानों से नवाचार को बढ़ावा देने, नवोन्मेषी विचारों को प्रेरित करने, शिक्षा एवं उद्योग के मध्य कार्रवाई का समन्वय करने और प्रयोगशालाओं एवं अनुसंधान सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु कहा गया। उन्होंने कहा कि इससे जहाँ शिक्षण संस्थाओं की समग्र गुणवत्ता में वृद्धि होगी वहीं उनके अनुसंधान, शिक्षण और सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में भी सुधार आएगा।

वार्ता के दौरान कुलपति प्रो० रावत ने जहाँ निजी शिक्षण संस्थानों की अधिकांश समस्याओं का त्वरित निवारण किया किया गया वहीं नीतिगत मामलों पर विचार करने का आश्वासन भी दिया गया। उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों से प्राप्त सुझावों को 17 अगस्त को आयोजित होनी वाली संबंधित अनुभागों की समीक्षा बैठक में रखा जायेगा।

——–
_ऑनलाइन वार्ता के दौरान एक निजी संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के पंचम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में अनुपस्थित दर्शाये जाने के कारण अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन फॉर्म को भरने में हो रही परेशानी को कुलपति के सामने रखा। वार्ता के दौरान ही कुलपति प्रो० रावत से प्राप्त दिशानिर्देशों के क्रम में परीक्षा अनुभाग द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य कर मात्र 23 मिनट के भीतर सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम सही कर उनके अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन फॉर्म भरवा लिए गए।_


Spread the love
error: Content is protected !!