विधानसभा चुनाव 2022 नैनीताल– सभी प्रत्याशियों के लिए सूचना, यदि इलेक्ट्रॅानिक और सोशल मीडिया के माध्यम से करना चाहते हैं प्रचार प्रसार तो इन नंबरों में करें संपर्क

Spread the love

हल्द्वानी – विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, निर्विध्न एंव शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु राजकीय एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में सभी राजनैतिक राज्य स्तरीय, क्षेत्रीय एंव निर्दलीय प्रत्याशियों के इलेक्ट्रॅानिक एंव सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार की अनुमतियों की स्वीकृति हेतु एमसीएमसी का गठन कराते हुए कक्ष संख्या 05 में स्थापित किया गया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के समस्त विधानसभा क्षेत्रों मे विधानसभा चुनाव में प्रतिभाग कर रहें प्रत्याशियों को अवगत कराया है कि यदि उन्हें अपने प्रचार चुनाव अभियान हेतु इलेक्ट्रॅानिक एंव सोशल मीडिया की अनुमति की आवश्यकता है तो वे एमसीएमसी सेल से सम्पर्क करें इस हेतु समिति के सदस्यों द्वारा सम्बन्धित प्रचार-प्रसार स्क्रिप्ट (दो प्रतियों) में प्रस्तुत करें इस हेतु समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये स्क्रिप्ट का अवलोकन करने के उपरान्त अपनी स्वीकृति समय सीमा के अन्तर्गत सम्बन्धितों को देगे। उन्होने बताया कि मतदान दिवस से 48 घण्टे पूर्व प्रिन्ट मीडिया में प्रचारित विज्ञापन का प्रमाणीकरण एमसीएमसी से किया जाना आवश्यक है इसके अलावा प्रिन्ट मीडिया, वाहन, कार्यालय, जनसभा रैली आदि की अनुमति अपने सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर से प्राप्त कर सकते है। एमसीएमसी सेल में सम्पर्क करने हेतु फोन नम्बर 05946- 298975, 9389598270 तथा 8869083009 का उपयोग किया जा सकता है।


Spread the love
error: Content is protected !!