नैनीताल- 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग अब घर- घर जाकर लगाएगा वैक्सीन

Spread the love

नैनीताल: स्वास्थ विभाग अब घर घर जाकर उन सभी लोगों को कोविड वैक्सीन लगाएगा जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगाई है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद वैक्सिनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रीय हो चुका है और स्वास्थ विभाग के द्वारा वैक्सीनेशन के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं व एएनएम को हर घर जाकर छूटे हुए लोगों को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपी है।


सोमवार को बीडी पांडे अस्पताल में पीएमएस डॉ. केएस धामी ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए वैक्सिनेशन को लेकर अहम निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 15 दिसम्बर तक वैक्सिनेशन की दूसरी डोज हर व्यक्ति को लगने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिले में पहली डोज लगभग पूरी हो चुकी है। शासन के निर्देश के चलते 15 दिसम्बर तक वैक्सिनेशन की दूसरी डोज भी पूरी करनी है। जिसके लिए आशाओं को गाँव गाँव जाकर सर्वे करना है। जिसमें हर घर हर परिवार के लोगों के वैक्सिनेशन की जानकारी ली जाएगी। साथ ही छूटे हुए लोगों को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करना होगा। ताकि 100 % लोग वैक्सिनेट हो पाएं।

बताया कि सर्वे की रिपोर्ट सप्ताह में सोमवार व बृहस्पतिवार को शासन को भेजी जाएगी। इस दौरान बैठक में सीएमएस डॉ. वीके पुनेरा, डॉ. संजीव खर्कवाल, शशिलाल पांडे व कमला कुंजवाल समेत आशाएं मौजूद थी।


Spread the love
error: Content is protected !!