बागेश्वर : चंडिका महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम का हुआ समापन

Spread the love

बागेश्वर ::- नगर में चैत्र नवरात्र अष्टमी बुधवार के दिन को बागेश्वर नगर व्यापार संघ द्वारा चंडिका मंदिर परिसर में आयोजित मां चंडिका महोत्सव का रंगारंग समापन किया गया। इस मौके पर व्यापर मंडल ने महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
चंडिका पर्वत मां चंडिका मंदिर में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव का बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समान हुआ। महोत्सव के दूसरे दिवस पर लोक गायका माया उपाध्याय ने माता के भजनों से शुरुवात करते हुए कुमाऊनी, गढ़वाली, आदि गीतों से समा बांधी। वही स्थानीय विद्यालयों के कलाकारों ने नाना प्रकार के गीतों से श्रद्धालुओं का मन मोहा। महोत्सव में व्यापार मंडल द्वारा महंदी प्रतियोगिता जूनियर में पुष्पा रस्तोगी प्रथम, नेहा फर्तियाल द्वितीय, पावनी एवं अंजली आर्या तीसरे स्थान पर रही। वही सीनियर वर्ग में कनिका भोज प्रथम, खुशी आर्या द्वितीय, रिचा आर्या तीसरे स्थान पर रही। भजन एवं नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बागनाथ ग्रुप, द्वितीय मां उल्का भजन मंडली, तीसरे स्थान पर बालाजी ग्रुप नदी गांव के कलाकार रहे। इस मौके पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी ने दी दिवसीय सफल कार्यक्रम के लिए सभी कलाकारों, स्थानीय जनता के साथ जिलाधिकारी अनुराधा पाल, पुलिस प्रशासन सहित अपने पूरे टीम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। साथ ही श्रद्धालुओं को कीर्तन भजन एवं माता की स्तुति करने के लिए एक मंच प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी नगर व्यापार मंडल जिले के समस्त व्यापारियों एवं जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से महोत्व आयोजित करते रहेगी। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन गीता रावल, पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, इंद्र सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा, पूर्व विधायक ललित सिंह, अध्यक्ष कांग्रेस भगत डसीला, विधायक प्रतिनिधि मनोज ओली, राजेंद्र परिहार, गोकुल परिहार, हेम जोशी, जगदीश कार्की, इंदू चौधरी, पुष्कर किरमोलिया, राहुल साह, सहित सैकड़ों श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!