यूकेडी की रैली में पहली बार दिखी भीड़

Spread the love

नेताओ ने कहा पहाड़ है परिवर्तन की ओर

यूकेडी अध्यक्ष का दावा भीमताल सीट जीतेगी यूकेडी

प्रवीण कपिल

भीमताल- नए साल में कुमाऊं में यूकेडी ने भीमताल में बड़ी रैली कर कांग्रेस बीजेपी को चुनौती दी है। रामलीला मैदान में रैली के दौरान यूकेडी अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और भीमताल की भीड़ ने बताया दिया है कि राष्ट्रीय दलों से लोगों का मोह भंग हुआ है। भीमताल में आयोजित सभा के दौरान यूकेडी नेताओं ने कहा कि ना रोजगार मिला ना पलायन रुका 21 सालों में सिर्फ राज्य में भ्रटाचार और संसाधनों कि लूट हुई है।

यूकेडी ने कहा कि बदलाव का मन बनाया है महिलाएं भी पहाड़ को लेकर चिंतित है और निश्चित 2022 चुनाव में जनता अपना आर्शीवाद देगी। भीमताल सीट पर चुनाव लड़ रहे युवा यूकेडी नेता राहुल जोशी ने कहा कि किसान से लेकर दुकानदार तक सब परेशान हैं और रोजगार के लिए युवा पहाड़ छोड़ रहे है उनका प्रयास है कि युवाओं को पहाड़ में रोकना होगा प्रयास,, यूकेडी नेता राहुल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने युवाओं से लेकर किसान को छलने का काम किया है लोग बदलाव चाहते हैं। वहीं यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष नारायण जंतवाल और अध्यक्ष काशी सिंह एरी ने कहा कि लोग बदलाव चाहते है और भीमताल की ये भीड़ गवाह बन रही है रोजगार पलायन भूकानून के मुद्दे पर लोग यूकेडी के साथ हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!