प्रवीण कपिल
भवाली,प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता का प्रयास कर रहे है युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नवाब हुसैन व उनकी टीम। नवाब हुसैन ने कहा के सरकार उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही है। जिनके घर आपदा ने बिल्कुल क्षतिग्रस्त हुए है उनको एक लाख उन्नीस हजार का ही मुआवजा मिल रहा है जो बहुत कम है। सरकार से अनुरोध है पीड़ित परिवारों के क्षतिग्रस्त हुए घरों का मुआवजा बढ़ाया जाए जिससे उन्हें दुबारा घर बनाने में मदद मिले।
साथ ही नवाब हुसैन ने कहा की कुछ लोग पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आए है उनका दिल से आभार प्रकट करते है। मदद के लिए आगे आने वालो में नोएडा दिल्ली से डाक्टर आकांक्षा कमोजिया उनकी परिचित है जैसे ही आकांक्षा को प्राकृतिक आपदा का पता लगा तो पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए आगे आई दस परोवारो के लिए राहत सामग्री भेजी ऐसे लोगो की इस समय बहुत जरूरत है । ऐसे लोग इंसानियत को जिंदा रखे हुए है ।