हल्द्वानीः मण्डलायुक्त ने किया निर्माणाधीन पार्किंग बिल्डिंग का निरीक्षण! गुणवत्ता, ड्रेनेज और लेवलिंग को लेकर दिए जरूरी निर्देश

Spread the love

हल्द्वानी। आयुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को बस स्टैंड, रामनगर अंतर्गत उत्तराखंड पेयजल निगम द्वारा निर्माणधीन पार्किंग बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर हिमांशु वर्मा ने बताया कि इस बिल्डिंग की निर्माण लागत लगभग 28.57 करोड़ है। 100 से अधिक वाहन पार्किंग क्षमता वाली यह बहुमंजिला बिल्डिंग सितंबर तक तैयार हो जाएगी। आयुक्त दीपक रावत ने कहा बिल्डिंग की उच्च गुणवत्ता, ड्रेनेज और लेवलिंग का भी विशेष ध्यान दिया जाए। इस योजना से कुमाऊं और गढ़वाल के लोगों को निश्चित ही लाभ मिलेगा। दीपक रावत ने रामनगर वन प्रभाग अंतर्गत बनाए गए नगर वन का भी निरीक्षण किया। नगर वन, रामनगर में पिकनिक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। दीपक रावत ने कहा कि यह अच्छा प्रयास है, इसको अभी अधिक सुंदर बनाने के लिए काफी कार्य किया जा सकता है। जिसके क्रम में प्रभागीय वनाधिकारी दिगांत नायक ने बताया कि सौंदर्यीकरण का कार्य अभी गतिमान है। आगंतुक पर्यटकों के लिए नगर वन में साइकलिंग, एटीवी बाइकिंग, एडवेंचर एक्टिविटीज आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। नगर वन के सौंदर्यीकरण के लिए आकर्षक पेंटिंग, पार्क, सुंदर पेड़-पौधे, व्यू पॉइंट आदि का विकास कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रामनगर राहुल शाह, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या हल्द्वानी राजेंद्र तिवारी, तहसीलदार रामनगर कुलदीप पांडेय, नायब तहसीलदार दयाल मिश्रा, एसडीओ वन विभाग रामनगर पुनम केन्थोला आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!