नैनीतालः ओलावृष्टि से खराब हुई काश्तकारों की फसल! किसानों के चेहरों पर छाई मायूसी

Spread the love

नैनीताल। मौसम विभाग द्वारा की गई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और ओलावृष्टि की गई भविष्यवाणी एक बार फिर सटीक साबित हुई। मौसम विभाग द्वारा की गई चेतावनी का असर नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिला। कल से नैनीताल में बारिश के बाद देर रात नगर में जमकर ओले गिरे जिससे सड़के सफेद हो गई तो वहीं ओले गिरने से काश्तकारों की खेतों में खड़ी मटर सहित अन्य मौसमी फसलें चौपट हो गई। नैनीताल के पंगूट बगड़ के अलावा भीमताल के जंगलियागांव रामगढ क्षेत्र में भी ओलों से खेती को नुकसान हुआ है। जिसने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। जिससे काश्तकारों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है।


Spread the love
error: Content is protected !!