नैनीताल। दीपावली का पर्व आते ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नैनीताल पुलिस सक्रिय हो गई हैं। जिसके चलते मल्लीताल कोतवाली पुलिस द्वारा मंगलवार को शहर के मल्लीताल क्षेत्र में मनी एंड गोल्ड मिशन के तहत चैकिंग अभियान चलाया गया। जिस पर चेकिंग के दौरान बैंको में सुरक्षा चाक चौबंद न पाए जाने पर पुलिस ने छह बैंकों को नोटिस जारी किए।

आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर जिले में मनी एंड गोल्ड अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके तहत कोतवाल प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगर के मल्लीताल क्षेत्र में आभूषणों दुकानों व बैंकों में चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिसमें पुलिस ने सोने की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा व अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओ की भी जांच की। इस दौरान पुलिस को कई बैंकों में पुलिसकर्मियों , सुरक्षा गार्ड नहीं मिले व साथ ही सीसीटीवी कैमरे खराब मिले जिस पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था पर अनियमितता पाए जाने पर 6 बैंको को नोटिस जारी किए।

कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि अनियमितता पाए जाने पर कुर्मांचल बैंक,यूनियन बैंक ,बैंक ऑफ बड़ौदा,नैनीताल बैंक समेत अन्य बैंक प्रबंधन को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी किए हैं।