Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति /24-9-21*

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो नैनीताल द्वारा आज काशीपुर के आनंद कैसल होटल के हॉल में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें रविवार 26 सितंबर 2021 को होने वाले “विश्व नदी दिवस” पर होने वाले कार्यक्रम, जिस का विषय है -“लुप्त होती नदियों की चुनौतियां”, के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी गई।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी राजेश सिन्हा ने बताया कि भारत सरकार जल संरक्षण और नदियों के संरक्षण को लेकर सघन अभियान चला रही है, विशेष कर 2019 से, और इसी बावत विश्व नदी दिवस के उपलक्ष में लोगों को इन सब से अवगत कराने के लिए इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है ।

इस सेमिनार में स्वयंसेवी संगठन काशीपुर डेवलपमेंट फोरम और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट काशीपुर का बौद्धिक सहयोग के लिए उन्होंने इन संगठन को धन्यवाद दिया।

उन्होंने बताया कि 26 सितंबर के सेमिनार में उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव व भारतीय वन सेवा के अधिकारी श्री एसपी सुबुद्धि मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे ,जबकि भारतीय वन सेवा के अधिकारी व कार्बेट राष्ट्रीय पार्क के निदेशक श्री राहुल कुमार विशिष्ट अतिथि के तौर पर उस सेमिनार में शामिल होंगे।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट काशीपुर के निदेशक प्रोफेसर कुलभूषण बलूनी मुख्य वक्ता के तौर पर होंगे जबकि काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के अध्यक्ष राजीव घाई समेत अन्य वक्ता अपने विचार रखेंगे।

इस अवसर पर काशीपुर की मेयर श्रीमती उषा चौधरी चौधरी की गरिमामय उपस्थिति रहने की संभावना है ।इसके अलावा शहर के कई नामचीन संगठन, कई स्वयंसेवी संस्थान व महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ-साथ आम लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति की उम्मीद की जा रही है। यह कार्यक्रम 26 सितंबर 2021 को दिन के 11:00 बजे से काशीपुर के नगर पालिका सभागार में शुरू होगा।

*- राजेश सिन्हा*
भारतीय सूचना सेवा
क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, नैनीताल


Spread the love
error: Content is protected !!