रामनगर :स्कार्पियों वाहन से कर रहा था गॉजे की तस्करी!
पुलिस की पैनी नजर में हुई 03 व्यक्तियों की गिरफ्तारी! 35 किलोग्राम अवैध गांजा हुआ बरामद

Spread the love

रामनगर ::- पंकज भट्ट एसएसपी द्वारा नशे की तस्करी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम उठाते हुए नशे के सौदागरों पर सर्तक दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी को दिये गये कड़े निर्देश पर नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार नशे के तस्करों को लगातार गिरफ्तार कर रही है।

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन में सोमवार को स्कार्पियो वाहन से गॉजे की तस्करी कर रहे 03 युवकों को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरूण सैनी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पीडब्लूडी कार्यशाला के सामने रानीखेत रोड लखनपुर में एक स्कार्पियों यूए -08-जी -0016 जो कि सड़क के किनारे खड़ी थी जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। पुलिस को देख एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगा जिसको पुलिस द्वारा पीछा कर पकड़ लिया।

तलाशी में वाहन के पीछे रखे व गाड़ी की डिग्गी में छुपाकर बनाये गये बाक्स के अन्दर से 3 कट्टो में करीब 35 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कोतवाली रामनगर में धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। वाहन सीज किया गया।

एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए ₹5000 ईनाम की घोषणा की है।


अभियुक्त-

धर्मेन्द्र सिंह उर्फ बाबू उम्र 22 वर्ष
पलविन्दर सिंह उर्फ रवि उर्फ हैप्पी उम्र 21 वर्ष
विनोद सिंह उम्र 32 वर्ष

गिरफ्तारी टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार सैनी
2- व.उ.नि अनीस अहमद
3- एएसआई मीना आर्या
4- हे.कानि.हेमन्त सिंह
5-कानि. गगन भण्डारी
6-कानि.संजय सिंह
7-कानि. आरिफ अली


Spread the love
error: Content is protected !!