उत्तराखंड दिया है….सत्ता में आएंगे तो देंगे शिक्षा रोजगार और सड़क..
बेहतर पर्यटन के साथ 5 संकल्प लेकर जनता के बीच यूकेडी नेता राहुल जोशी..

Spread the love

नेता नहीं बेटा चुनें नारे के साथ उतरे

भीमताल – चुनाव आयोग की गाईड लाईन के बाद पहाड़ में उमीदवारों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। भीमताल से यूकेडी उमीदवार राहुल जोशी ने भीमताल के साथ हरिनगर जंगलियागावँ में जनसंपर्क किया है। भीमताल सीट पर यूकेडी के प्रत्याशी राहुल जोशी ने इस दौरान दुरस्त इलाके और पूरे तोक में लोगों से मुलाकात की और यूकेडी को वोट डालने की अपील की है,,इस दौरान राहुल जोशी ने लोगों को कहा कि नेता नहीं बल्कि बेटा चुनें ताकि उनके इलाके में काम हो सकें और शिक्षा रोजगार पलायन को कम कर सकें,जनसंपर्क के दौरान यूकेडी नेता राहुल जोशी ने कहा कि पहाड़ में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ किसानों को खेती का फायदा देने के साथ 5 संकल्प के साथ चुनाव मैदान में हैं और वो चाहते हैं कि पहाड़ का हर व्यक्ति इस काबिल हो ताकि अपने पांव पर खड़ा हो सकें,

हरिनगर जंगलीयागावँ में लोगों से बातचीत के दौरान राहुल जोशी ने कहा की उनको वोट करें ताकि वो जनता के लिए कुछ कर सकें,,आपको बतादें की समाजसेवी और यूकेडी से चुनाव लड़ रहे राहुल जोशी अपने निजी प्रयासों से पहाड़ में कम्प्यूटर शिक्षा के साथ महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किये हैं साथ ही भीमताल स्कूली विधानसभा में पूरे लॉक डाउन के दौरान ट्यूसन के लिए भी आप के खर्चे पर इंतजाम किए हैं ताकि बेहतर कल युवाओं को दे सकें। जंगलियागावँमें मीडिया से बातचीत में राहुल जोशी ने कहा कि जो भी वादा वो जनता से कर रहे हैं वो हर हाल में पूरा होंगे और पूर्व विधायकों की तरह हवा हवाई नहीं होंगे अगर बच्चा पढ़ेगा तभी बढ़ेगा..यूकेडी नेता ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पलायन समेत 5 संकल्प का वादा है और पर्यटन में बेहतर काम करने का लक्ष्य लेकर युवाओं और बुजर्गों के बीच हैं,,


Spread the love
error: Content is protected !!