लेखाकार पर 13 लाख से अधिक के गबन का आरोप, भवाली कोतवाली में मुकदमा दर्ज

Spread the love

भवाली: कोश्या कुटौली में तैनात एक लेखाकार पर 13 लाख से अधिक के गबन का आरोप लगा है। मामले में लेखाकार के खिलाफ भवाली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

कोश्या कुटौली उप कोषागार की सहायक लेखाकार हिमानी बाल्मीकि ने लेखाकार संजय कुमार पुत्र त्रिलोक राम निवासी स्टाफ हाउस मल्लीताल नैनीताल के खिलाफ जांच के धन के गबन करने की तहरीर सौंपी है जिसमें उन्होंने बताया कि संजय कुमार कोश्या कुटौली में लेखाकार पद पर कार्यरत हैं जिन्होंने पेंशन पटल पर कार्य कर मृतक पेंशनरों के नॉमिनी कॉलम में संशोधन कर 13 लाख 66931 रुपए की धनराशि अपने वह अपनी पत्नी नीतू आर्य के खाते में ट्रांसफर किया है।

उन्होंने कहा कि पकड़ में आने पर कार्य को स्वीकारते हुए गबन की धनराशि को चालान के माध्यम से राजकोष में जमा कर दिया गया है यह जानकारी डाटा सेंटर देहरादून के माध्यम से मिली है।

तहरीर के मुताबिक भवाली कोतवाली पुलिस ने संजय कुमार के खिलाफ 409 420 वह 467 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच भवाली कोतवाली के एसएसआई गुलाब सिंह कंबोज को सौंप दी गई है।


Spread the love
error: Content is protected !!