उत्तराखण्डः जंगल में आग लगाने का आरोप! पुलिस ने गिरफ्तार किए चार लोग, अब होगी खातिरदारी

Spread the love

चमोली। जंगलों में वनाग्नि की घटना को अंजाम देने वाले चार लोगों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है। मामला केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के धनपुर रेंज क्षेत्र अंतर्गत का है। वन विभाग ने चारों लोगो के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। केदारनाथ वन प्रभाग के एसडीओ जुगल किशोर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर शाम हमे मुखबीर की सूचना पर जानकारी मिली कि चार लोग जंगलो में आग लगाने की कोशिश करते हुए देखे गए, लेकिन जैसे ही उन्हें पकड़ते वैसे ही वे फरार हो गए। एसडीओ ने बताया कि इस सूचना पर तेजी दिखाते हुए हमने तुरन्त पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद दावानल की घटना को अंजाम देने वाले चारों लोगों को कर्णप्रयाग पुलिस चौकी के समीप दबोचा गया। उन्होंने बताया कि वनाग्नि की घटना को अंजाम देने के जुर्म में चारों लोगों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज का लिया गया है।


Spread the love
error: Content is protected !!