उत्तराखण्डः पार्टी कार्यालय पहुंचे गोदियाल और घुनसोला! कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

Spread the love

देहरादून। लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में तैयारियां चल रही है और सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है। वहीं कांग्रेस ने तीन और भाजपा ने पांचों प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य गठन में राज्य आंदोलनकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वहीं लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद गणेश गोदियाल और जोत सिंह घुनसोला प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। उसके बाद दोनों लोकसभा प्रत्याशी कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पहुंचे, जहां उन्होंने शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा शहीदों का सम्मान नहीं करती है वह सिर्फ दिखावे की राजनीति करती है। किसी भी अच्छे कार्य की शुरुआत अपने आराध्य के आशीर्वाद लेकर किया जाता है, हमने इन शहीदों को याद किया क्योंकि यह हमारे आराध्य हैं और इनका आशीर्वाद लेकर ही हम आगे बढ़ेंगे और चुनाव में जीत हासिल करेंगे।


Spread the love
error: Content is protected !!