उत्तराखण्डः नैनीताल में फिर सड़क पर उतरे तिब्बती समुदाय के लोग! चीन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल में रह रहे तिब्बती शरणार्थियों ने तिब्बत की आजादी के लिए नैनीताल में तिब्बती बाजार बन्द रखते हुए नगर में जुलूस निकाला। यहां मल्लीताल स्थित तिब्बती बाजार से जुलुस के रूप में तिब्बती शरणार्थियों ने शांति जुलुस निकाला और यूएन (संयुक्त राष्ट्र) व भारत सरकार से तिब्बत को आजादी दिलाने की मांग की। बता दें की सन 1959 में तिब्बत पर चीन के कब्जे के बाद तिब्बत के दलाई लामा सहित अन्य तिब्बती नागरिकों ने सीमा पार करके भारत में शरण लेकर अपनी जान बचाई थी। भारत में रह रहे तिब्बती तभी से आजाद तिब्बत की मांग करते आ रहे हैं। आज सरोवर नगरी में तिब्बती समुदाय के लोगों ने बड़ा बाजार और मॉल रोड में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। दर्जनों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने तिब्बत की आजादी की मांग करते हुए भारत समेत यूएन व अन्य प्रभावशाली देशों से तिब्बत में हो रहे अत्याचारों को रोकते हुए तिब्बत की आजादी की मांग की है। आन्दोलनरत तिब्बती नागरिकों ने बताया की वे दुनियाभर में आज चीन के दमनकारी व्यवहार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!