विकेटकीपर पत्नी एलिसा हीली की रोहित शर्मा पर है नजर

Spread the love

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 21 सितंबर से 10 अक्टूबर 2021 के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 शृंखलाएं खेली जानी हैं। इस दौरान दोनों टीमें तीन वनडे, एक टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगी। टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाना है। सीरीज में जलवा बिखेरने की लिए ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिकेटर एलिसा हीली भी तैयार हैं। साथ ही उनकी नजर भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा पर भी है। एलिसा हीली के पति ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज मिशेल स्टार्क हैं। मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 61 टेस्ट, 99 वनडे और 41 टी20 मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 255, 195 और 51 विकेट लिए हैं। वह टेस्ट में 1596, वनडे 428 और टी20 में 70 रन भी बना चुके हैं। पति के विपरीत एलिसा हीली ने सिर्फ 4 टेस्ट मैच ही खेले हैं, जबकि टी20 में वह पति से ज्यादा अनुभवी हैं। एलिसा हीली का टेस्ट में हाइएस्ट स्कोर 58 रन है। वहीं, वनडे में यह आंकड़ा 133 रन और टी20 इंटरनेशनल में नाबाद 148 रन पर ठहरता है। वह 79 वनडे और 118 टी20 इंटरनेशल मैच खेल चुकी हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में एक टेस्ट भी होना है। एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया महिला टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं। वह सीमित ओवर फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करती हैं। ऐसे में उनकी नजर रोहित शर्मा पर होना लाजिमी है। हीली ने फॉक्स क्रिकेट के साथ बातचीत में स्वीकार किया कि वनडे और टी20 सीरीज के बीच में टेस्ट फॉर्मेट की तैयारी करना चुनौती होगी। हीली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने शुरुआती तीन टेस्ट मैच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की। हालांकि 2019 के दौरान जब उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट खेला तो टीम के लिए ओपनिंग की। तब उन्होंने करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया। लगता है कि वह इस भूमिका ओपनिंग में बनी रहेंगी।


Spread the love
error: Content is protected !!