मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोलज्यू महोत्सव को राजकीय मेला घोषित किया है। बीते शनिवार को सांस्कृतिक संध्या के दौरान उन्होंने फोन के जरिए ये घोषणा की। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा गोलज्यू महोत्सव अब सरकारी खर्च पर चलेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मला माहरा ने बताया कि सीएम धामी ने बीते शनिवार को हुई सांस्कृतिक संध्या में महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा की है।
इस दौरान सीएम ने फोन के जरिए जनता को संबोधित भी किया। कहा कि व्यस्तता की वजह से वे मेले में शिरकत नहीं कर पा रहे हैं। सीएम ने कहा कि सरकार गोलज्यू सर्किट बनाने को लेकर काम कर कर रही है। कहा कि चम्पावत को आदर्श जिला बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।