नैनीताल : शौचालय के निर्माण हेतु जनहित संस्था ने पालिका के जेई संघ का किया भौतिक निरीक्षण

Spread the love

नैनीताल| सामाजिक सरोकारों से जुड़ी जनहित संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में संस्था का शिष्टमंडल सोमवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल से दोबारा मिला। इस दौरान शिष्टमंडल ने बार बार आग्रह करने के बाद भी पालिका प्रशासन की ओर से नगर के बी० एम० शाह पार्क के सामने सड़क पर शौचालय का निर्माण न होने के कारण जनता को हो रही परेशानियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया तथा पूछा कि मामले को लेकर पूर्व मे दिये ज्ञापन मे क्या कार्यवाई हुई। शिष्टमंडल के मुताबिक अधिशासी अधिकारी ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ अभियंता को जनहित संस्था के सदस्यों के साथ भौतिक निरीक्षण करने को कहा। इससे पूर्व संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल का संस्था की ओर से स्वागत किया। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने संस्था के गठन के बाद से लेकर अब तक जनहित में किए गए कार्यों की जानकारी भी उनियाल को दी। इस मौके पर संस्था के संरक्षक जगमोहन सिंह बिष्ट, समेत महासचिव अशोक साह, महेश चंद्र आर्या, मनोज कुमार सनवाल, वकीलउद्दीन, मोहित राजपूत तथा जी०के०ए गौरव बब्बी समेत कई सदस्य मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!