नैनीताल : बिड़ला विद्या मंदिर में अखिल भारतीय खिलाड़ी आईपीएससी ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत ने किया शुभारंभ

Spread the love

अखिल भारतीय आईपीएससी ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023

बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल में अखिल भारतीय आईपीएससी ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 का आयोजन 26/27 जून 2023 को किया जा रहा है। आज इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि हॉकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूर्व ओलंपियन श्री राजेंद्र सिंह रावत किया। इस चैंपियनशिप में पूरे देश के प्रतिष्ठित विद्यालयों की अनेक टीमें भाग ले रही हैं जिनमें बिरला विद्या मंदिर नैनीताल, असम वैली आसाम, एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, संस्कार वैली स्कूल भोपाल, राजकुमार कॉलेज राजकोट, जीडी बिरला रानीखेत, पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा मुख्य हैं। यह प्रतियोगिता अंडर-14 अंडर-17 और अंडर-19 कैटेगरी में खेली जा रही है। आज प्रतियोगिता के पहले दिन 40 मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बिड़ला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने सभी उपस्थित खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, टीम मैनेजर एवं अन्य मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों से खेल भावना से इस प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह किया।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर देवभूमि द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कमलेश तिवारी आईपीएससी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर राकेश कुमार शर्मा, बिड़ला विद्या मंदिर के वित्त प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता, खेल प्रशिक्षक एवं आयोजक पृथ्वीराज सिंह किरोला, लीला सिंह बिष्ट, केदार सिंह घडिया,जतिन ग्रोवर एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!