उत्तरकाशी बड़कोट में आगामी 25 जून को प्रस्तावित महापंचायत टली! राहत में प्रशासन

Spread the love

उत्तरकाशी पुरोला के बाद अब जिले के अन्य हिस्सों में भी लव जिहाद को लेकर उपजा तनाव धीरे-धीरे खत्म होता नजर आ रहा है। इस कड़ी में बड़कोट में 25 जून को प्रस्तावित महापंचायत टल गई है। यमुना घाटी हिंदू जागृति मंच ने रविवार को इसका एलान किया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली। पुरोला में शनिवार से मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें खुलने के साथ हालात सामान्य होने की तरफ बढ़ चले हैं। जिले के अन्य हिस्सों में भी मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें पूर्व की भांति संचालित हो रही हैं। इधर, लव जिहाद व लैंड जिहाद के विरोध में धौंतरी बाजार व्यापारियों ने दो घंटे बंद रखा और जुलूस निकाल कर प्रशासन से अन्य राज्यों से व्यापार व निवास के लिए आने वाले व्यक्तियों के सत्यापन की मांग की। पुरोला में 26 मई को नाबालिग लड़की को भगाने की घटना सामने आने के बाद पूरे जिले में तनाव की स्थिति बन गई थी। इसको लेकर हिंदू संगठनों और स्थानीय व्यापारियों ने मुस्लिम व्यापारियों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया था। पुरोला समेत कई जगह मुस्लिम व्यापारियों को दुकानें खाली करने के लिए कहा गया। इस प्रकरण को लेकर 15 जून को पुरोला में आहूत हिंदू संगठनों की महापंचायत पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बाद टल गई थी। लेकिन, यमुना घाटी हिंदू जागृति मंच के आह्वान पर उस दिन बड़कोट और नौगांव के व्यापारियों व स्थानीय निवासियों ने पुरोला जाने का प्रयास किया। जिन्हें पुलिस की ओर से रोके जाने पर मंच ने 25 जून को बड़कोट में महापंचायत का एलान कर दिया।

शनिवार को उप जिलाधिकारी बड़कोट जितेंद्र कुमार सैनी व पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह भंडारी ने आयोजकों से महापंचायत रद करने की अपील की थी। यमुना घाटी हिंदू जागृति मंच के अध्यक्ष केशवगिरि महाराज ने कहा कि बड़कोट तहसील प्रशासन की अपील और हाई कोर्ट के आदेश के क्रम में संगठन ने फिलहाल महापंचायत को टालने का निर्णय लिया है। वहीं, बड़कोट व्यापार मंडल के महामंत्री धनवीर रावत ने कहा कि महापंचायत नहीं होगी, लेकिन 21 जून को विभिन्न संगठन अपनी मांगों का ज्ञापन प्रशासन को सौंपेंगे।

प्रदेश में बढ़ रहे लव जिहाद और लैंड जिहाद के विरोध में व्यापारियों ने धौंतरी बाजार सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बंद रखा। इस दौरान व्यापारियों ने जुलूस निकाल कर प्रशासन से अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के सत्यापन की मांग की। डुंडा ब्लाक स्थित धौंतरी बाजार में रविवार सुबह जुलूस निकालकर व्यापारियों ने लव जिहाद और लैंड जिहाद की घटनाओं का विरोध किया। रैली में स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड में लव जिहाद और लैंड जिहाद की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इनको रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। कहा कि बिना सत्यापन के कमरे और दुकानें किराये पर न दें। उन्होंने गांवों में फेरी व्यापार पर प्रतिबंध की मांग भी की। व्यापार मंडल अध्यक्ष फूल सिंह ने क्षेत्रवासियों से सजग रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना पुलिस-प्रशासन को दें और किसी बाहरी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। इस अवसर पर उत्तरकाशी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने क्षेत्रवासियों के साथ बैठक कर पुलिस के सत्यापन अभियान की जानकारी दी। इस मौके पर व्यापारी मेघ सिंह, दिनेश राणा, जुगल नौटियाल, सुनील बिष्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!