सैनिक स्कूल के ग्रुप कैप्टन विजय कुमार ठाकुर बने नए प्रधानाचार्य

Spread the love

प्रवीण कपिल

भवाली। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में प्रधानाचार्य वीके ठाकुर ने कार्य भार ग्रहण कर लिया है। शुक्रवार को प्रधानाचार्य कर्नल डॉ स्मिता मिश्रा ने उन्हें विद्यालय की प्रशासनिक जि ग्रुप कैप्टन विजय कुमार ठाकुर भारतीय वायु सेना मुख्यालय आर.के पुरम नई दिल्ली में परीक्षा निदेशक के रूप में कार्यरत थे। उन्हें शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है। और वह पूर्व में विभिन्न प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों में तैनात थे। वह एक प्रशिक्षित आईओ (इंटरव्यूइंग ऑफिसर ) है। और एसएसबी (सेवा चयन बोर्ड) के संचालन में उनका व्यापक अनुभव है।

ग्रुप कैप्टन ठाकुर ने कहा कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य एक छात्र को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रशिक्षित करना और उसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) पुणे भेजना है। स्कूल ने पूर्व में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। वर्ष 2020 में नौवीं बार विद्यालय को प्रतिष्ठित रक्षा मंत्री ट्राफी प्रदान की गई। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल वर्ष 2020-21 में कन्या प्रवेश शुरू करने वाले भारत के कुछ सैनिक स्कूलों में से एक था। आज पूरे भारत के सैनिक स्कूल में कन्याओ को प्रवेश दिया जाता है। ग्रुप कैप्टन ठाकुर ने कहा कि स्कूल विभिन्न क्षेत्रों में कई और ख्याति प्राप्त करने की दिशा में प्रयासरत रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य छात्रों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराना रहेगा। जिससे छात्रों का पूर्ण विकास सुनिश्चित होगा।


Spread the love
error: Content is protected !!