ट्रेन की चपेट में आकर हुई होमगार्ड की मौत! छुट्टी में आया था घर

Spread the love

नैनीताल जनपद के रामनगर में देर रात ट्रेन की चपेट में आकर एक होमगार्ड की मौत हो गई। छुट्टी पर घर आये होमगार्ड की हुई दर्दनाक मौत से उसके घर में हाहाकार मचा है। पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है।

सोमवार की देर रात रामनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर एक होमगार्ड की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद होमगार्ग के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं दुर्घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रेन की पटरी पर एक व्यक्ति का कटा हुआ शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस एवं जीआरपी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने शव को कब्जे में लेते हुए उसकी शिनाख्त के प्रयास किए। शिनाख्त करने पर पता चला कि होमगार्ड धर्मपाल निवासी ग्राम चिलकिया के साथ ये हादसा हुआ है। एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि होमगार्ड का ये जवान वर्तमान में नैनीताल स्थित मल्लीताल कोतवाली में तैनात था। होमगार्ड धर्मपाल आजकल छुट्टी में घर आया हुआ था। अनीस अहमद ने बताया कि शव का पंचनामा भरने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जाएगी। ये हादसा किन परिस्थितियों में हुआ पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।

 


Spread the love
error: Content is protected !!