भवाली में पेयजल व्यवस्था को लेकर पालिका अध्यक्ष व सभासदों ने जल संस्थान कार्यालय में किया प्रदर्शन, सहायक अभियंता को कई मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Spread the love

भवाली: भवाली पालिका बोर्ड के सभासदों ने जल संस्थान कार्यालय में पेयजल व्यवस्था की दुरुस्तीकरण के लिए प्रदर्शन किया। इस दौरान जल संस्थान के सहायक अभियंता, पालिका सभासद और पालिकाध्यक्ष के साथ नगर की पेयजल समस्या को दुरुस्त करने के लिए पूर्व के 6 बिंदुओं पर चर्चा की गई।


जिनमें पानी की समस्या से जूझ रहें रामगढ़ रोड की जनता की पेयजल समस्या के निस्तारण के लिए 800 मीटर की नई पेयजल लाइन का निर्माण, रेहड़ की जनता के लिए 500 मीटर, दुगई स्टेट की जनता के लिए 700 मीटर व नैनीताल रोड भवाली की जनता के लिए 300 मीटर की नई पेयजल लाइन बिछाने को लेकर चर्चा की गई थी। इसके साथ ही धनुष पार्क में स्थापित हैंडपंप को मिनी ट्यूबवेल के रूप में संचालित करने व जनता का एक महीने के पानी के बिल को माफ करने की भी मांग की गई थी।

वहीं पालिकाध्यक्ष ने बताया कि भवाली में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने हेतु जलसंस्थान द्वारा 6 में से 4 बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है। साथ ही नगर पालिका के धनुष पार्क में स्थापित हैंड पंप को ट्यूबल में विस्तार करने का कार्य जल संस्थान द्वारा पूर्ण किया जा चुका है। शेष दो बिंदुओं पर आकलन तैयार कर विभागीय अधिकारियों को भेजे जा चुके है।

इस दौरान पालिका बोर्ड ने नगर की पेयजल व्यवस्था के पुनर्गठन का प्रस्ताव शासन को भेजा। साथ ही नगर व नगर से लगे हुए प्राकृतिक जल स्रोतों से नवीन पेयजल योजना बनाने हेतु पालिका, जल संस्थान व जल निगम के संयुक्त नेतृत्व में ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण कर योजना का आकलन तैयार करने की सार्थक वार्ता की गई।



वही सहायक अभियंता ने सभी बिंदुओं पर जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही पूर्व की 6 बिंदुओं की मांग पर अब तक की गई कार्यवाही को लिखित रूप से अवगत कराया।

इस दौरान सभासद किशन अधिकारी, विनोद तिवारी, नाजमा खान, ममता बिष्ट, पूजा भारती, मुकेश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!