नैनीताल – कल से रजा क्लब में लगेगी सब्जी मंडी, पालिका ने जगह की चिन्हित

Spread the love

नैनीताल। नगर पालिका द्वारा रामसेवक सभा भवन प्रांगण में लगने वाली सब्जी मंडी को रजा क्लब में लगाने के लिये जगह आवंटित कर दी गई है। साथ ही रजा क्लब में मंडी लगाने वाले व्यवसायियों को जगह भी चिन्हित कर दी गई है। जिसके बाद अब 27 जून यानी कल से सब्जी मंडी रजा क्लब में ही लगाई जाएगी।

बता दे की रामसेवक सभा प्रांगण का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया जाना हैं। जिसको लेकर पालिका द्वारा यह जगह खाली कराई गई है । नगर पालिका सूत्रों के मुताबिक रामलीला स्टेज के सामने प्रांगण में सब्जी मंडी के लिये 11 लोग पालिका अभिलेखों में रजिस्टर्ड थे । जिन्हें अब रजा क्लब में जगह दे दी है । लेकिन इस प्रांगण में बड़ी संख्या में फल व सब्जी की दुकानें लगती थी । उन्हें भी अब 27 जून से वहां नहीं बैठने दिया जाएगा । पालिका सूत्रों के अनुसार फिलहाल सड़क में लगने वाली आढ़तियों की दुकानें यथावत लगती रहेंगी ।

दुकान आवंटन के लिये नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा , शिवराज नेगी , प्रभारी टीएस सुनील खोलिया , ईश्वरी दत्त बहुगुणा , दीपराज आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!