नैनीताल। शहर के मल्लीताल क्षेत्र में एक साले ने अपने जीजा पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप सेघायल कर दिया। जिसके बाद जीजा ने साले के खिलाफ कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।
जानकारी के मुताबिक गुरूवार को मल्लीताल निवासी अनवर ने कोतवाली में पत्र देते हुए बताया की बीती बुधवार की देर रात वह अपने ससुराल गया था। जहां उसका साला अपनी मां और बहन के साथ मारपीट कर रहा था। यह सब देख वह उनके बीच बचाव में उतरा लेकिन इस बीच उसके साले ने धारदार हथियार से उसके सिर में हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसने अस्पताल पहुंच कर अपना ईलाज करवाया।
जिसपर युवक ने अपने साले के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Rohit Verma
संपादक