नैनीताल। उच्च न्यायालय के एक उच्च अधिकारी का फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाकर हाईकोर्ट के ही उच्चाधिकारियों और कर्मचारियों से पैसों की मांग करने का मामला सामने आया है। जिसपर मल्लीताल कोतवाली में हाईकोर्ट के अनुभाग अधिकारी जितेंद्र सिंह द्वारा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम से फर्जी व्हाट्सएप चलाये जाने की शिकायत दर्ज की गयी थी, जिस पर पुलिस ने गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
बीते दिन बुधवार को मल्लीताल कोतवाली में दर्ज शिकायत में कहा गया कि किसी अज्ञात द्वारा उच्च अधिकारी के नाम से दो नंबरों से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाए गए हैं। इन नंबरों के माध्यम से हाईकोर्ट के कर्मचारियों को मैसेज और व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से पैसों की मांग भी की जा रही थी। उच्च अधिकारी के नाम से इस तरह के व्हाट्सएप का प्रयोग किए जाने से उच्चाधिकारी की जानकरी हैक करके उसका गलत प्रयोग करने की आशंका जताई गयी थी। साथ ही विभागीय लोगों से ठगी और धोखाधड़ी करने की शिकायत की गयी। मामले में पुलिस ने जांच की तो वर्तमान पता पंजाब व स्थाई पता ग्राम काशीपुर थाना किशनगंज बिहार निवासी शरीफुल आलम और वर्तमान में हरियाणा व ग्राम संधानी थाना भगवानपुर हाट डिस्ट्रिक्ट सिवान बिहार निवासी राकेश कुमार की भूमिका इस में संदिग्ध पाई गई। जांच में पाया कि उच्च अधिकारी के व्हाट्सएप अकाउंट इन दोनों के फोन से बनाये गए थे। राकेश कुमार के फोन से उच्च अधिकारी के फोटो भी मिले। बताया की दोनो ने पास से मोबाइल फोन व सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि उपयुक्त मामले में जांच चल रही है, संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाइल से फिलहाल व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट पाए गए हैं। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।