भवाली– भारी बारिश से गौशाला में घुसा मलवा, एक गाय की मौत

Spread the love

भवाली: बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से भवाली के समीपवर्ती ग्रामसभा डोब ल्वेशाल में एक गौशाला के अंदर मलबा घुस गया। मलबे में दबने से एक गाय की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्रामसभा डोब ल्वेशाल निवासी रोशन कुमार पुत्र स्व मनोहर लाल के आवास व गौशाला में बीती रात हुई तेज बारिश से मलवा घुस गया। आनन फानन में परिवार ने जान जोखिम में डालकर दो गायों को गौशाले से बाहर निकाला लेकिन तेज मलवा आने से एक गाय की गौशाले में मलबे में दबने से मौत हो गई।
घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने 112 में फोन कर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगो की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद गाय को बाहर निकाला।
परिवार के रोशन कुमार ने बताया कि रात के करीब 2 बजे छोटा भाई बाहर आया। उसने देखा गौशाले में मलवा घुस रहा है। आनन फानन में दो गायों को बाहर निकाला। वहीं दूसरी तरफ घर में मलवा घुसने से परिवार भी रात भर बाहर रहा। लेकिन एक गाय फिर भी मलवे में दब गई। उन्होंने कहा कि अगर घर से बाहर नही निकलते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
ग्राम प्रधान पति संजय कुमार ने बताया कि भवाली भीमताल मोटर मार्ग में सड़क के नालों में मलवा जमा हैं। जिससे पानी घर की तरफ आ गया। गनीमत रही परिवार के सदस्यों की जान बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया। साथ ही उन्होंने लोनिवि से सड़क किनारे बनी नालियों में सफाई करवाने का आह्वाहन किया।

संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंता एम एम एस पुण्डीर ने कहा कि जल्द ही सड़क किनारे बनी नालियों की साफ सफाई करवाई जायेगी।


Spread the love
error: Content is protected !!