भवाली नगर में मूसलाधार बारिश से हुए नुकसान का पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने सर्वे कराकर डीएम को भेजा ज्ञापन, आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षा कार्य कराए जाने की करी मांग

Spread the love

भवाली: बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से भवाली और आस पास के वार्डों में भारी नुकसान हुआ है। जिसके चलते नगर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने नुकसान का सर्वे कराकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। दैवीय आपदा मद से सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की मांग उठाई।
ज्ञापन के माध्यम से पालिकाध्यक्ष ने अवगत कराया कि हरसौली भौनियाधार वार्ड में हुए भू कटाव से संतोष आर्या सहित कई लोगो के आवासों में मलवा घुस जाने से नुकसान हुआ है। क्षेत्र में लगातार भू कटाव होने से कई आवासीय भवनों को जान माल का खतरा बना हुआ है।

वहीं दुगई स्टेट में भू कटाव से हरि नाथ गोस्वामी , देवराम, नवनीत बिनवाल आदि के आवासों में मलवा घुस गया है। टमटयूडा रेहड़ में भू कटाव से धनी देवी के आवासीय भवन में मलवा घुसने से आवासीय भवन के कक्ष की दीवार पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। घर में रखा समान भी मलवे में दबने से क्षतिग्रस्त हो गया है।

साथ ही श्यामखेत में दीवान राम , ललित कुमार आर्य , शंकर लाल थापा तथा लवेन्द्र सिंह क्वीरा के आवासीय भवनों में भारी मलवा घुस जाने से भारी नुकसान हुआ। अस्थायी खण्ड लोक निर्माण विभाग भवाली मोटर मार्ग रामगढ़ , चाय बागान घोड़ाखाल मोटर मार्ग में चाय बागान मोटर मार्ग की सुरक्षा दीवार गिर गई।
शान्ती देवी , आशीष आर्य , रमेश आर्य सहित कई आवासीय भवनों को मलवा घुसने से नुकसान पहुंचा है। वही क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के समीप के मोटर मार्ग के दो कलमठ भी बन्द पड़े हैं।
जिसके चलते पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा तत्काल राहत के रूप में कुछ क्षेत्रों से मलवा हटाना शुरू कर दिया है।

साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह कर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षा हेतु दैवीय आपदा मद से सुरक्षा कार्य कराये जाने की मांग की।


Spread the love
error: Content is protected !!