नैनीताल। नगर के समीपवर्ती क्षेत्र निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति ने घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसके बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजन व्यक्ति को बीडी पांडे अस्पताल लेकर के आए जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नगर के समीपवर्ती तहसील कोश्या कुटोली ग्राम डोबा ब्लॉक बेतालघाट निवासी 39 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र स्व.भगवत सिंह ने गुरुवार की रात को घर पर अचानक जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया । जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह को परिजन युवक की तबीयत बिगड़ती देख तत्काल ही उसको आनन-फानन में बीडी पांडे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही की।
एसआई हरिश सिंह ने बताया कि पंचनामे की कार्यवाही के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया कि मृतक अपने पीछे 12 और 16 साल के दो बेटे सहित परिवार को रोता बिलखता छोड़ गया। मोहन सिंह घर पर ही खेती का कार्य करता था।
Rohit Verma
संपादक