शिक्षण सत्र 2022-23 से लागू होगा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप तैयार न्यूनतम समान पाठ्यक्रम एवं सेमेस्टर सिस्टम, कुलपति प्रो. जोशी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के प्रशासनिक भवन में शुक्रवार को नये शिक्षण सत्र 2022-23 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राप्त दिशानिर्देशों के अनुसार विश्वविद्यालय के सभी परिसरों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में सेमेस्टर सिस्टम लागू किये जाने के लिए एक वृहद बैठक का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप तैयार न्यूनतम समान पाठ्यक्रम एवं क्रेडिट सिस्टम को प्रस्तुत किया गया।

विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. एनके जोशी द्वारा की गई जिसमें समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, परीक्षा समिति के सदस्य एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों/संस्थानों के प्राचार्य व निदेशक उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एनके जोशी द्वारा कहा गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप तैयार न्यूनतम समान पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है एवं सभी विभागाध्यक्ष 15 जुलाई तक सम्बंधित पाठ्यक्रमों की बोर्ड ऑफ़ स्टडी कराकर इसका अनुमोदन करवा लें। उन्होंने कहा कि कुछ पाठ्यक्रम ऐसे है जो विश्वविद्यालय के परिसरों में संचालित नहीं हो रहे है लेकिन सम्बद्ध संस्थानों में उनका संचालन किया जा रहा है, ऐसे पाठ्यक्रमों हेतु सम्बद्ध संस्थानों /महाविद्यालयों के निदेशकों व प्राचार्यों का उत्तरदायित्व होगा कि वे सम्बंधित संयोजक व संकायाध्यक्ष से संपर्क कर 15 जुलाई से पूर्व सम्बंधित पाठ्यक्रम की बोर्ड ऑफ़ स्टडी संपन्न कराये।

उन्होंने कहा कि सम्बंधित संयोजक, संकायाध्यक्ष व प्राचार्य अपने पाठ्यक्रमों को बोर्ड ऑफ़ स्टडी में अनुमोदन करवाकर एक सप्ताह के भीतर विश्वविद्यालय की वेबसाइट में अपलोड करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की समस्या हेतु कुलसचिव एवं विश्वविद्यालय के मान्यता अनुभाग से संपर्क किया जा सकता है।

बैठक में अपने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कुलपति प्रो. जोशी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप तैयार न्यूनतम समान पाठ्यक्रम एवं सेमेस्टर सिस्टम के संदर्भ में सभी राजकीय व निजी संस्थानों के प्राचार्यों, निदेशकों एवं उनके प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट, निदेशक डीआईसी प्रो. संजय पंत, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. एबी मलकानी, संकायाध्यक्ष कला प्रो.आरके पांडेय, संकायाध्यक्ष दृश्य कला प्रो.एमएस मावरी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.एलएस लोधियाल, प्रो. सतपाल बिष्ट, प्रो. लता पांडेय, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. रितेश साह, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. गगनदीप होती, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ.विनोद जोशी के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से प्राचार्य एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, प्राचार्य गर्ल्स पीजी कॉलेज हल्द्वानी, प्राचार्य पीजी कॉलेज रुद्रपुर, प्राचार्य पी जी कॉलेज रामनगर, प्राचार्य पीजी कॉलेज खटीमा, प्राचार्य पीजी कॉलेज काशीपुर एवं सभी राजकीय व निजी संस्थानों के प्राचार्य आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!